सीएम सुक्खू के 15 करोड़ के बयान पर सामाजिक कार्यकर्ता ने फिर उठाए सवाल
धर्मशाला: धर्मशाला का सीयू परिसर डेढ दशक से राजनीतिक पालने में झूल रहा है। तमाम प्रक्रियाओं के पूरा होने के बाद प्रदेश सरकार को 30 करोड़ जमा करवाने थे,मुख्यमंत्री सुक्खू ने सी यू को लेकर अध्ययन करने की बात कही थी जिसकी रिपोर्ट की प्रतीक्षा धर्मशाला की जनता कर रही थी लेकिन अब मुख्यमंत्री सुक्खू ने इस पूरे प्रोजेक्ट की री-असेसमेंट करवाई और अब सीएम सुक्खू कह रहे हैं कि अब उन्हें 30 नहीं महज 15 करोड़ ही देने है, लेकिन बात वही पर फिर रुक जाती है कि आखिर पैसे जमा कब होंगे?इसी सवाल का जवाब धर्मशाला का हर निवासी मांग रहा है। यह बात सामाजिक कार्यकर्ता अतुल भारद्वाज ने पत्रकारवार्ता में कही।
उन्होंने कहा कि सीएम सुक्खू के कथनों के अनुसार देय फंड कम हुआ है , यह बहुत अच्छी बात है, लेकिन मुख्यमंत्री ने इस संदर्भ में कोई भी दस्तावेज मीडिया में जारी नही किया जहां से यह सप्ष्ट हो सके की कुल कितनी धनराशि जमा करवानी है। अतुल भारद्वाज ने कहा की जब तक सीयू का पैसा जमा नहीं होता धर्मशाला की जनता को यकीन नहीं होगा कि कांग्रेस सरकार धर्मशाला सीयू को लेकर गंभीर है। इसलिए प्रदेश सरकार को चुनाव आयोग से परमिशन लेकर धर्मशाला के इस महत्त्वाकांक्षी योजना को आगे बढ़ाना चाहिए। उन्होंने साफ किया धर्मशाला की जनता उसी का साथ देगी, जो विकास की बात करेगा।