भाजपा ने रुकवाए बहनों के 1500 रुपए: हरभजन चौधरी
धर्मशाला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने जड़ा आरोप, बोले कांग्रेस हर हाल में पूरी करेगी अपनी सारी गारंटियां
धर्मशाला: हिमाचल की कांगे्रस सरकार अपनी चुनावी गारंटियां पूरी करने को प्रतिबद्ध है, लेकिन भाजपा इसमें अडंगा डाल रही है। यह आरोप प्रेस को जारी बयान में धर्मशाला ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी हरभजन सिहं भज्जी ने लगाए हैं। उन्होंने कहा कि सीएम सुक्खू ने इंदिरा गांधी प्यारी बहना सम्मान निधि योजना के तहत प्रदेश की बहनों को हर महीने 1500 रूपए देने का एलान किया और इसके लिए प्रक्रिया भी शुरू कर दी, लेकिन भाजपा नेताओं इस प्रक्रिया को रुकवा कर बहनों को मिलने वाले हक से वंचित कर दिया, जिसका जवाब महिलाएं आने वाले चुनावों में देगी। चौधरी हरभजन सिंह ने कहा कि अगर पीएम किसान निधि मिल सकती है तो महिलाओं के 1500 रुपए क्यों रुकवाए। उन्होंने भाजपा पर सियासी हमला करते हुए कहा कि आपदा के समय भाजपा नेता केंद्र से राहत पैकेज दिला नहीं पाए और जब सीएम ने 1500 रूपए देने की प्रक्रिया शुरू की तो उसमें भी अडग़ा डाल दिया । इससे साफ जाहिर है कि भाजपा को प्रदेश के लोगों की कोई परवाह नहीं है, भाजपा के लिए प्रदेश के लोगों कीमत सिर्फ वोट तक ही सीमित है, लेकिन हिमाचल के लोग अब भाजपा की बुरी नीयत को भांप चुके हैं और आने वाले चुनावों में सबक सिखाने को तैयार बैठे हैं।
सीएम सुक्खू की बढ़ती लोकप्रियता से घबराई भाजपा
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सीएम सुक्खू की लोकप्रियता का ग्राफ लगातार बढ़ा है, इसलिए भाजपा घबरा गई है और चुनावों की आड़ में 1500 रुपए वाली स्कीम को रुकवा दिया, लेकिन कांग्रेस सरकार जूून में दो महीनों का पैसा महिलाओं में खातों में डालेगी।