खबर आज तक

Himachal

आचार संहिता के दौरान 1.20 करोड़ का पकड़ा नशा

प्रदेश में आचार संहिता लागू होने के पश्चात 30 मार्च, 2024 तक पुलिस ने 1.20 करोड़ की नशे की खेप पकड़ी है। लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश की अंतरराज्जीय सीमाएं सील कर दी गई हैं। प्रदेश की सीमाओं पर केंद्रीय पुलिस बल और प्रदेश के पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। सहित पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। पुलिस नशा माफिया पर कड़ी कार्रवाई कर रही है। प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में आने-जाने वाले वाहनों की तलाशी के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश में पहली जून, 2024 को होने वाले लोकसभा चुनाव के मतदान के लिए भारतीय चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुरूप एवं प्रदेश की सुरक्षा की स्थिति को ध्यान में रखते हुए पुलिस विभाग द्वारा सभी सुरक्षा प्रबंधों को पूरा किया जा रहा है।

डीजीपी संजय कुंडू ने बताया कि प्रदेश में आचार संहिता लागू होने के पश्चात 30 मार्च, 2024 तक पुलिस ने विभिन्न मामलों में 1.20 करोड़ की नशे की खेप पकड़ी है। पुलिस ने प्रदेश में विभिन्न जगहों पर नाकेबंदी के दौरान एनडीपीएस एक्ट के 80 मामलों मेें 14.11 लाख रुपए की 7.05 किलोग्राम चरस, 676 ग्राम अफीम, 46.18 लाख रुपए की 659.75 ग्राम हेरोइन, 6.8 ग्राम स्मैक तथा 28170 नशीली गोलियां जब्त की हैं। एक्साइज एक्ट के तहत 248 मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें 11.76 लाख रुपए की 3921.712 लीटर देसी शराब, 14.65 लाख की 2093.65 लीटर अंग्रेजी शराब, 95 हजार की 475 लीटर बीयर और 89 हजार की 598 लीटर अवैध शराब तथा 82080 लीटर लाहन जब्त की गई है।

चैकिंग के बाद ही वाहनों को मिल रहा प्रवेश

डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश की अंतरराज्जीय सीमाओं सहित पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों से आने जाने वाले वाहनों को चैकिंग के बाद एंट्री दी जा रही है। उन्होंने प्रदेश की जनता से अपील की है कि अचार संहिता के उलंघन से संबधित शिकायतों को 112 आपातकालिन सहायता नंबर व पुलिस विभाग की पीएचक्यूइलेक्शनडैशएचपीएटदीरेटएनआईसीडॉटइन के माध्यम से साझा करें।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top