बागी विधायकों को जनता माफ नहीं करेगी, सोलन-दाड़लाघाट में जनसभा के दौरान बोले सीएम सुक्खू
कांग्रेस के छह बागी विधायकों को जनता कभी माफ नहीं करेगी। नोट के बदले वोट देने वाले विधायक जब जनता दरबार में पुन: जाएंगे, तो जनता उन्हें सबक सिखाएगी। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने रविवार को सोलन व दाड़लाघाट में आयोजित जनसभाओं में राज्यसभा चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायकों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जिस तरह गडरिया भेड़ों को यहां-वहां ले जाता है, वैसा ही हाल कुछ इन विधायकों का भी है। इन्हें भी कभी पंचकूला, तो कभी कहीं ले जाया जा रहा है। अब इन्हें ऋषिकेश ले जाया गया है। शायद वहां ध्यान व योग के जरिए उन्हें अपनी गलती महसूस हो जाए। उपचुनाव में जब यह जनता के बीच जाएंगे, तो जनता उन्हें सबक सिखाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब ये विधायक पंचकूला के एक फाइव स्टार होटल में रहे, तो 10 दिन में इनके ऊपर करीब 75 लाख रुपए खर्च आया है। उनका यह खर्च कौन वहन कर रहा है, यह जल्द ही जनता के सामने लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनके त्यागपत्र की अफवाहें फैलाई गई, लेकिन वह एक योद्धा हैं और जीवनभर संघर्ष के दम पर यहां तक पहुंचे हैं। जब तक प्रदेश की अस्मिता पर बात नहीं आएगी, तब तक वह त्यागपत्र नहीं देंगे। सीएम ने कहा कि जब भी असत्य सत्य से टकराने की चेष्टा करता है, तो हमेशा जीत सत्य की ही होती है।