जयराम बोले, अनदेखी से इलाज को तरसी जनता, प्रदेश में डाक्टरों की हड़ताल से बढ़ी दिक्कतें
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार हर मुद्दे पर नाकाम हो चुकी है। जनहित इस सरकार की प्राथमिकता है ही नहीं। तीन महीने से ज्यादा समय हो गया है। डाक्टर अपनी मांग को लेकर हड़ताल कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी बातों पर ध्यान ही नहीं दे रही है। इसके कारण ऐसी परिस्थिति बन गई है कि अब डाक्टर अपने काम का पूर्ण तरीके से बहिष्कार कर रहे हैं। सरकार और डाक्टरों की इस लड़ाई में आम जनता पिस रही है। जयराम ठाकुर ने कहा कि इस तरह की उपेक्षा विपक्ष को स्वीकार नहीं है, सरकार चाहे जो भी रास्ता निकाले लेकिन प्रदेश के आम लोगों को, इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे लोगों को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। सरकार जल्द इस समस्या का हल निकाले। जयराम ठाकुर गुरुवार को कुसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले फागू में त्रिदेव और पंच परमेश्वर सम्मेलन में शामिल हुए।
इस दौरान उन्होंने वहां उपस्थित सभी लोगों से यह आह्वान किया कि अगर देश की विकास की गति को इसी तरह से आगे बढ़ाना है, भय और भ्रष्टाचार से मुक्त एक सशक्त भारत का निर्माण करना है, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार
भी सेवा का मौक मिलना चाहिए। चिंतपूर्णी धाम को प्रसाद योजना में शामिल कर वहां पर 25 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं के शुभारंभ के लिए नेता प्रतिपक्ष ने प्रधानमंत्री का आभार जताया। इस मौके पर उनके साथ शिमला ज़िला
प्रभारी डा. राजीव सैजल, विधायक बलवीर वर्मा, इंद्र सिंह गांधी, डा. जनकराज, लोकेंद्र कुमार, दीपराज, जिलाध्यक्ष शिमला प्रेम ठाकुर, रूपा शर्मा, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा विनती शर्मा, मंडल प्रभारी अमर ठाकुर, मंडल अध्यक्ष भरत भूषण
समेत अन्य कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कश्मीर से कन्याकुमारी तक अपार जनसमर्थन
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि नरेंद्र मोदी को कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश के लोगों का अपार जनसमर्थन मिल रहा है। ऐसा पहली बार हुआ है, जब देश के लोग किसी व्यक्ति को प्रधानमंत्री की कुर्सी पर देखने के लिए इतनेउत्सुक हैं।