मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा की अच्छा होता की विपक्ष अपने प्रश्नों को सुनता इतने सारे उन्होंने प्रश्न लगाए हुए थे अपने प्रश्नों के उत्तर सुनते लेकिन मैं जानता था आज सुबह से ही कि वह आज इसका वॉक आउट करेंगे और वॉक आउट करने का विपक्ष को कोई ना कोई बहाना चाहिए था जो उन्हें मिल गया दो साल में सरकार का जो पैसा लिप्स हुआ है जो की लगभग 24 सो करोड़ के लगभग है जो की वॉक आउट का बहाना बनाया गया
हर दिन विपक्ष विरोध करता है हम उसका विरोध नहीं करते मुझे दुख इस बात का है की हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी का नाम लिखा गया और
डिग्री बनानी ही थी तो किसी और यूनिवेसिटी का नाम लिखते और इसी तरह यह लोग ठगते आए हैं और इससे साफ जाहिर होता है की भर्तियों में भी धांधली हुई है
सत्ता पक्ष ने जब मुझसे पूछा की हर रोज विपक्ष प्रदर्शन कर रहा है कभी गोबर ले कर कभी चोला पहन कर इस पर जब विपक्ष से पूछ गया तो हमने कह की आज आजाद है आप चूड़ी पहन कर साढ़ी पहन कर भी आ सकते हैं हमने इसमें किसी का अपमान नही किया है । विपक्ष जब दूध बेच रहा था तो की वो मजाक था आज विपक्ष अपने बुने जाल में खुद ही फंसता जा रहा है