विधायक भवानी पठानिया सहित जिलाधीश कांगड़ा ने की शिरकत , तीन हजार लाभार्थियों को अलग अलग रूप में दी गई सहायता
फतेहपुर 15 दिसंबर
विधानसभा फतेहपुर के कसवा रैहन में रेड क्रॉस सोसाइटी जिला कांगड़ा के बैनर तले कैंप का आयोजन किया गया जिसमें स्वास्थ्य व आयुष विभाग के साथ अलग अलग विभागों के करीब वाइस विभागों व सहायता समूहों ने स्टाल लगा कर लोगों को सरकार की चल रही योजनाओं से अवगत कराया व लाभार्थियों को अलग अलग रूप में सहायता प्रदान की गई । कार्यक्रम में उपस्थित फतेहपुर के विधायक भवानी सिंह ने शिरकत की उनके साथ जिलाधीश व रेड क्रेस सोसाइटी के चैयरमैन निपुण जिंदल भी मौजूद रहे । कैंप का अयोजन एस डी एम फतेहपुर विश्रुत भारती की अध्यक्षता में किया गया इस मौक़े पर फतेहपुर क्षेत्र के अलग अलग विभागों के अधिकारियों व अलग अलग सहायता समूहों ने अपनी सहभागिता कर कार्यक्रम में लोगों की सहायता की। इस मौक़े पर विधायक भवानी सिंह पठानिया ने कहा की कैंप के सफल आयोजन के लिए फतेहपुर प्रशासन वधाई का पात्र है। उन्होंने कहा की भविष्य में भी फतेहपुर के क्षेत्र में ऐसे कैम्पो का आयोजन किया जाएगा जिससे लोगों को घर द्वार सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं के लाभ के लिए क्षेत्र के लोगों को जिला मुख्यालय जाना पड़ता है उन योजनाओं का लाभ जनता को एक छत के निचे उनके क्षेत्र में मिल जाए इसके लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत है।
वहीं इस मौक़े पर जिलाधीश कांगड़ा निपुण जिंदल ने कहा की विधायक महोदय के सहयोग व मांग पर इस कैम्प का आयोजन इस बार फतेहपुर के रैहन में किया गया इस तरह के कैम्प का आयोजन हर विधानसभा क्षेत्र में किया जा रहा है । जिला कांगड़ा बड़ा जिला होने के कारण रेड क्रॉस सोसाइटी हर क्षेत्र में नहीं पहुँच सकती इसलिए हर उपमण्डलीय स्त्र पर रेड क्रॉस सोसाइटियों का गठन किया जा रहा है ताकि उपमंडल सत्र पर बनी रेड क्रॉस सोसाइटियां अपने अपने क्षेत्रों में इस तरह के कैम्पों का आयोजन कर सके ताकि हर छोटे से छोटे क्षेत्र का आम व्यक्ति भी लाभान्भित हो सके ।
सिर्फ रैफरल यूनिट बन कर ना रह जाएं अस्पताल इस पर सरकार उठा थी उचित कदम:- भवानी पठानिया
कहा :- प्रथम चरण में फतेहपुर अस्पताल होगा हर सुविधा से लैस
फतेहपुर :-
सिविल अस्पताल सिर्फ रैफर यूनिट बन कर ना रह जाए इसलिए सरकार उचित कदम उठा रही है हर विधानसभा में एक आदर्श अस्पताल होगा जिसमें हर शिविधा मुहैया करवाई जाएगी । पहले चरण में ओरदेश में बीस अस्पताल बनाने का लक्ष्य रहा है इसी तरह सिविल अस्पताल फतेहपुर को भी आने बाले समय में आदर्श अस्पताल बनाया जाएगा यहा हर प्रकार के डॉक्टर व हर प्रकार की सुविधा से कैस होगा उन्होंने कहा की अस्पतालों में बड़ी बड़ी इमारते बन चुकी है व उनमें अल्ट्रा साउंड मशीने व अन्य मशीने भी पहुँच चुकी है मगर उन्हें चलाने बाले ऑपरेटर स्टॉफ या डॉक्टर ना होने के चलते ये अस्पताल मात्र राइफरल यूनिट बन के रह गए हैँ यहाँ एक दो स्पेशलिष्ट डॉक्टर होते है उन्हें जब सरकारे बनती है तो उनको अपने अपने क्षेत्र में उन्हीं की अदला बदली करती रहती है मगर प्रदेश सरकार व्यवस्था परिवर्तन नारे पर चलते हुए हर विधानसभा में एक आदर्श अस्पताल बनाना चाहती है यहाँ पर अर प्रकार का डॉक्टर व सुविधाएं हों ना की डॉक्टर्स की अदला बदली उन्होंने कहा कि विकास की मुख्य चार आंग बिजली ,पानी, सड़क व स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने की जरूरत है ये तभी सुदृढ़ होंगे जब भरपुर स्टॉफ होगा और प्रदेश सरकार इसी पर काम कर रही है।