ई-केवाईसी
मोनिका शर्मा, धर्मशाला
प्रदेश का खाद्य एवं आपूर्ति विभाग प्रदेश में इलैक्ट्रोनिक नॉ योर कस्टमर यानि ई-केवाईसी पंजीकरण की तय समय सीमा को 31 दिसंबर तक करने के बाद अब तक अब तक प्रदेश की 73.43 प्रतिशत आबादी की ई-केवाईसी हो चुकी है।
इसमें जिला बिलासपुर में 79. 07 प्रतिशत यानि कुल 417522 में से 330126 की, चंबा जिले में 563369 में से 346921 लोगों यानि 61.58 प्रतिशत, हमीरपुर जिला में 79.10 प्रतिशत यानि 544441 में से 430675 लोगों की, कांगड़ा जिला में 72.57 यानि 1768286 में से 1283261 की, किन्नौर जिला में 55.89 यानि 74177 में से 41456 की है।
कुल्लू जिला में 73.80 प्रतिशत यानि 435372 में से 321297 लोगों की, लाहुल स्पिति में 21.35 प्रतिशत यानि 28207 लोगों में से मात्र 6023 की, मंडी जिला में 79.21 प्रतिशत यानि 1090211 में से 863523 लोगों की, शिमला में 72.66 यानि 730591 में से 530840 की, सिरमौर जिला में 68.36 यानि 562173 में से 384316 लोगों की, सोलन जिला में 80.12 प्रतिशत 515725 में से 413198 की, ऊना जिला में 71.74 यानि 580469 में से 416430 की ईकेवाईसी विभाग की मुहिम के तहत की जा चुकी है।
जबकि बचे हुए लोगों को योजना के साथ 31 दिसंबर से पहले जोड़ने की कवायद जारी है। प्रदेश में 7310543 में से 5368066 यानि 73.43 प्रतिशत लोगों की ईकेवाईसी हो पाएगी।
इस बारे में जानकारी देते हुए जिला कांगड़ा खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक पुरूषोतम सिंह ने बताया कि जिले के 16 विकास खंडों में 72.57 प्रतिशत लोगों की ईकेवाईसी का काम पूरा कर लिया गया है तथा प्रदेश सरकार ने 31 दिसंबर तक इस तिथि को आगे बढ़ाया गया था। उन्होंने कहा कि बचे हुए लोगों की ईकेवाईसी का काम जारी है।