धर्मशाला।
नगर निगम धर्मशाला को शनिवार को महापौर व उपमहापौर मिल जाएंगे। भाजपा नगर निगम के महापौर व उपमहापौर के पद पर फिर से आसीन हो पाएगी या कांग्रेस समर्थित पार्षद सेंध लगाने में सफल रहेंगे, इसका निर्णय आज यानि शनिवार को होगा।
समीकरण की बात करें तो वर्तमान में 17 वार्ड के नगर निगम में भाजपा के आठ पार्षद हैं, जबकि दो निर्दलीय पार्षदों का भी उन्हें समर्थन है, वहीं कांग्रेस के पास सात पार्षद हैं। धर्मशाला में सुधीर शर्मा कांग्रेस के विधायक हैं। विधायक को वोट का अधिक मिला है, लेकिन विधायक के वोट करने को लेकर अभी तक संशय बरकरार है।
दोनों ही राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने भी पार्षदों के साथ की बैठक
एक माह से नगर निगम के पार्षद एक-दूसरे के संपर्क में हैं और दोनों ही राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने भी पार्षदों के साथ बैठकें की हैं। भाजपा ने अपने महापौर व उपमहापौर को फिर से बैठाने की तैयारी की है तो कांग्रेस सेंध लगाने की रणनीति में है।
सूत्रों की मानें तो भाजपा वार्ड सात सचिवालय की पार्षद संतोष शर्मा व वार्ड दो भागसू की पार्षद मोनिका पठानिया पर महापौर के लिए दांव खेल सकती है, जबकि कांग्रेस की बात करें तो कांग्रेस वार्ड 13 दाड़ी की पार्षद सविता कार्की व वार्ड चार कश्मीर हाउस की नीनू शर्मा पर महापौर के लिए दांव खेलने की रणनीति में दिख रही है।
भाजपा से वार्ड छह कोतवाली बाजार से तेजेंद्र कौर व वार्ड पांच खजांची मोहल्ला से राजकुमारी तो कांग्रेस से वार्ड 10 शामनगर से अनुराग धीमान उपमहापौर के लिए उम्मीदवार हो सकते हैं। हालांकि इन सभी पर कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ है।