खबर आज तक

Latest News

कांगड़ा में भाई और भाभी को गोली मार कर भागने वाले डबल मर्डर के आरोपी ने किया आत्मसमर्पण , SP कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री

नगरोटा बगवां के जसौर में सगे भाई और भाभी की गोलियां मारकर हत्या करने के आरोपी दीपक ने 26 दिन बाद पुलिस के समक्ष सरेंडर किया। आरोपी घटना के बाद से फरार था और लोकेशन बदल-बदल कर पुलिस से छिपता फिर रहा था। लेकिन रविवार को आरोपी ने अपने रिश्तेदारों के साथ आकर एसपी कार्यालय में सरेंडर किया। जहां से नगरोटा बगवां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। एसपी कांगड़ा शालिनी अग्रिहोत्री ने बताया किडबल मर्डर मामले में पुलिस टीम  देश के चार राज्यों में आरोपी पर नजर रख रही थी। उसकी गतिविधियों पर मॉनिटर किया जा रहा  था, सीसीटीवी फुटेज की चेकिंग सहित अन्य माध्यमों से आरोपी का पीछा किया जा रहा था। निजी गाड़ी से दिल्ली पहुंचा था आरोपी  एसपी ने बताया कि आरोपी अपनी निजी गाड़ी से दिल्ली पहुंचा था, जहां पर रेलवे स्टेशन के पास उसकी गाड़ी को 15 दिन पहले देखा गया, जिसे सीज करके रेलवे पुलिस को आरोपी के फोटोग्राफ शेयर किए गए थे। साथ ही पुलिस ने गाड़ी के टायर पंक्चर कर दिए थे, जिससे कि आरोपी गाड़ी लेने आए तो पुलिस को पता चल सके। रेलवे स्टेशन के फुटेज से चेक किए गए।  गोआ गया था आरोपी, वापिस लौटकर जयपुर, मथुरा में घूमा एसपी ने बताया कि बुकिंग एजेंटस से पुलिस को जो जानकारी मिली थी, उससे आरोपी के महाराष्ट्र या गोआ की तरफ जाने की संभावना लगी थी। वेरिफिकेशन में आरोपी के गोआ जाने का पता चला था। गोआ से लौटकर दीपक दिल्ली आया, वहां से मथुरा और जयपुर गया। काफी मूवमेंट उसकी एक-दो दिन छोड़कर हो रही थी। जिन भी निजी होटलों में दीपक ठहरा था, वहां की फुटेज को खंगाल कर पुलिस इस मामले में आगे बढ़ रही थी।  प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि परिवारों में विवाद चल रहा था। 2 नवंबर को हादसे के दिन झगड़े की सूचना दोनों ही परिवारों की महिलाओं ने अपने पतियों को दी थी। जिस पर मृतक स्कूल से घर पहुंचे थे, जबकि दीपक भी अपने बेटे व गाड़ी के साथ क्षेत्र में ही मौजूद था और दोनों ही मौका पर पहुंच गए। जिस पर हुई कहासुनी के बाद दीपक ने चार गोलियां अपने भाई व भाभी पर दागकर उनकी हत्या कर दी और खुद मौका से फरार हो गया था।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top