खबर आज तक

Himachal

Himachal tourism: भारत-न्यूजीलैंड मैच से मिलेगा हिमाचल में पर्यटन कारोबार को उछाल

भारत-न्यूजीलैंड मैच

मोनिका शर्मा,  धर्मशाला

होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन स्मार्ट सिटी धर्मशाला के अध्यक्ष राहुल धीमान ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में विश्व कप के मैचों में से भारत-न्यूजीलैंड मैच हिमाचल में पर्यटन कारोबार को उछाल देगा। हालांकि शुरूआती मैचों को लेकर क्रिकेटप्रेमियों में कम उत्साह रहा है, लेकिन भारत-न्यूजीलैंड मैच को लेकर सभी होटल पैक हो जाएंगे ऐसी उम्मीद है, क्योंकि मौजूदा समय में रोजाना बुकिंग हो रही है और पर्यटक संपर्क भी साध रहे हैं।

आस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड मैच को लेकर भी क्रिकेटप्रेमियों में उत्साह है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और आइपीएल अध्यक्ष अरुण धूमल का पांच मैच देने के लिए आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इन मैचों से बरसात के दौरान आपदा से जो नुकसान पर्यटन उद्योग को हुआ है, उसकी भी भरपाई होगी।

 

उनके मुताबिक उन्होंने जो मांग एचपीसीए से उठाई थी कि विश्व कप मैचों के दौरान धर्मशाला के प्रमुख पर्यटन स्थलों को भी लाइव दिखाया जाए, ये पहल भी रंग लाने लगी है और मैच के दौरान बर्फ से ढकी धौलाधार की वादियों को भी दिखाया जा रहा है।

उम्मीद है कि पर्यटन स्थलों को भी जल्द दिखाया जाएगा। इसके लिए स्वयं एसोसिएशन ने अपने कदम आगे बढ़ाए थे और हिमाचली संस्कृति की झलक दुनिया में पहुंचे इसके लिए बकायदा फैसला भी पर्यटन विभाग, एसोसिएयशन और एचपीसीए के बीच हुई बैठक में हुआ है। जिसके लिए एसोसिएशन एचपीसीए सचिव अवनीश परमार, प्रवक्ता संजय शर्मा और मीडिया प्रभारी मोहित सूद के आभारी हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top