बोह स्कूल में
शाहपुर: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बोह में नशा मुक्ति अभियान के दूसरे चरण में छात्रों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में एसएचओ शाहपुर चमन सिंह, आरक्षी अश्वनी कुमार, आबकारी एवं कराधान विभाग धर्मशाला से जगदीश शर्मा, राम कुमार, वीरेंद्र तथा आयुष विभाग से डा कुंदन व सतपाल मौजूद रहे।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य बचन चंदन ने मेहमानों का स्वागत करने के बाद बच्चों को नशे के दुष्प्रभाव बताए। स्कूल प्रवक्ता सुशील गोस्वामी, एसएचओ शाहपुर चमन सिंह ने नशे के प्रारूप व इसपर सजाओं का प्रावधान बताया।
कार्यक्रम में एक्साइज डिपार्टमेंट धर्मशाला से जगदीश शर्मा बच्चों नशे के खिलाफ मुहिम में अग्रदूत की भूमिका अदा करने का आह्वान किया। आयुष विभाग से डा कुंदन ने नशे से शरीर पर पडऩे वाले कुप्रभाव बताए। बाद में सभी छात्रों व अन्यों ने नशे के खिलाफ शपथ ली।