धर्मशाला कालेज में
मोनिका शर्मा, धर्मशाला
धर्मशाला महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई ने मंगलवार को मूलभूत सुविधाओं के लिए धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान इकाई अध्यक्ष अभिनव चौधरी ने बताया कि परदर्शन करने का मुख्य कारण कालेज की मूलभूत सुविधाएं, जिसमें डिस्पेंसरी, शौचालय तथा कैंटीन आदि की समस्या को लेकर महाविद्यालय प्राचार्य को पिछले माह 26 जुलाई को ज्ञापन सौंपा गया था। ज्ञापन दिए हुए एक माह होने वाला है, परंतु कालेज प्रशासन की ओर से इस पर कोई भी संज्ञान नहीं लिया गया। यह छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है।
साथ ही कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश सरकार भी तंज कसा गया, जिसको लेकर ईकाई अध्यक्ष का कहना है की बीते कुछ दिन पहले महाविद्यालय की कैंटिन का टेंडर हुआ था, परंतु उसे कैंसिल कर दिया गया तथा यह बहाना लगाया गया कि इससे प्रशासन को 75 हज़ार का नुकसान हो रहा है, जिससे की यह साफ सिद्ध होता है कि महाविद्यालय राजनीति का शिकार हो रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगों को नहीं माना जाता है, तो विद्यार्थी परिषद उग्र प्रदर्शन करेगा।