खबर आज तक

Himachal

धर्मशाला के प्रयास भवन में क्लॉथ बैंक, जिला रेडक्रॉस सोसायटी और धौलाधार क्लीनर्स करेंगे संचालन

धर्मशाला के प्रयास भवन

धर्मशाला जिला रेडक्रॉस सोसायटी और धौलाधार क्लीनर्स संस्था द्वारा धर्मशाला के प्रयास भवन में मिलकर क्लॉथ बैंक स्थापित किया गया है। जिला रेडक्रॉस सोसायटी कांगड़ा के अध्यक्ष एवं उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिन्दल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रयास भवन में स्थापित इस वस्त्र बैंक में लोग कपड़े, जूते, पुस्तकें सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं को जरूरतमंद लोगों के लिए दान कर सकते हैं।

उपायुक्त ने बताया कि वस्त्र बैंक की शुरुआत करते हुए धौलाधार क्लीनर्स के समन्वयक अरविंद शर्मा ने आज सोमवार को डीसी ऑफिस में जिला प्रशासन को हाल में आई प्राकृतिक आपदा में प्रभावितों के लिए वस्त्र भेंट किए। उन्होंने बताया कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी और धौलाधार क्लीनर्स द्वारा की जा रही इस अच्छी पहल के लिए समाज का सहयोग अपेक्षित है।

उन्होंने बताया कि जिले में जरूरतमंद लोगों की सहायता के उद्देश्य से प्रयास भवन में इस क्लॉथ बैंक की स्थापना की गई है। उन्होंने कहा कि हमारे घरों में ऐसे बहुत से कपड़े, जूते और अन्य आवश्यक वस्तुएं होती हैं जिन्हें हम उपयोग में नहीं लाते। उन्होंने कहा कि ऐसे कपड़े और सामान समाज में बहुत से जरूरतमंद लोगों के काम आ सकते हैं।

उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि जो भी व्यक्ति इस वस्त्र भण्डार में नये अथवा पुराने पहनने योग्य वस्त्र दान करना चाहते है, वे प्रयास में स्थापित वस्त्र भण्डार मे दान कर सकते हैं। उन्होंने यह भी आग्रह किया कि सभी कपड़े साफ सुथरे धुले हुए और इस्त्री किए हुए दें ताकि वे उपयोग में आ सकें। अधिक जानकारी के लिए धौलाधार क्लीनर्स के समन्वयक अरविंद शर्मा से 8580452986 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top