बलविंदर सिंह
बरसात में कांगड़ा जिला में भारी नुकसान हुआ है। इसमें नगरोटा बगवां विधानसभा हलके की सडक़ों को भी नुकसान हुआ है। इन्हीं सडक़ों में से एक है नगरोटा बगवां, सद्दूं, छूघेरा,खोआ,कंडी रोड भी है। पिछले पांच दिन से इस सडक़ पर यातायात अवरुद्ध है। रोड की बहाली में लगातार देरी हो रही थी। इसी बीच लोगों ने अपनी समस्या समाजसेवी व एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट के जिलाध्यक्ष बलविंद्र सिंह बबलू को समस्या बताई। ऐसे में बलविंद्र सिंह बबलू , पंचायत प्रधान अर्चना देवी व अन्य लोगोंने मिलकर इस सडक़ को बहाल कर दिया।
इस कार्य में बलविंद्र सिंह बबलू ने अपनी निजी जेसीबी से इस रोड को खुलवा दिया। उन्होंने बताया कि ठंबा बस्ती सद्दूं से बाथू पुल तक करीब साढ़े तीन किलोमीटर मार्ग खुल गया है। ग्रामीणों ने बताया कि मंगरेड़ा में काफी ल्हासे गिरे हैं। प्रशासन व लोक निर्माण विभाग को चाहिए कि उस स्थान पर सडक़ को प्राथमिकता के आधार पर बहाल करवाया जाए। दूसरी ओर ग्रामीणों ने सडक़ बहाल करने के लिए बलविंद्र सिंह बबलू व पंचायत प्रधान अर्चना कुमारी का आभार जताया है।