विधायक सुधीर शर्मा
मोनिका शर्मा, धर्मशाला
धर्मशाला के विधायक एवं पूर्व शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा अपने विधायक क्षेत्र के विकास को तीव्र्रगति देने में जुटे हैं। जनता ही जनार्दन को अपना कर्म मानकर सुधीर शर्मा विधानसभा क्षेत्र के लिए कई योजनाएं स्वीकृत करवाने में कामयाब रहे हैं, जिसका सीधा फायदा आम लोगों को आने वाले दिनों में होगा। इसी फेहरिस्त में युवाओं और खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने के लिए विधानसभा क्षेत्र में एक दर्जन के करीब खेल मैदानों का निर्माण किया जा रहा है।
इसके अलावा चैतड़ू में आईटी पार्क का निर्माण कार्य जारी है, तो बंगोटू में आईटी पार्क बनाने के प्रयास जारी है, इसके लिए भूमि चिहिन्त की जा चुकी है। इसके अलावा महिलाओं के लिए भी कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है, जिसके तहत अहां दी मुन्नी कार्यक्रम के अंतर्गत बेटी के जन्म पर पौधारोपण और अंशदान दिया जा रहा है।
महिलाओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़कर उन्हें अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए कौशल व्यावसायिक प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। अगर बड़े प्रोजेक्ट की बात करें तो विधायक सूुधीर शर्मा ने विधानसभा के लिए करोड़ों के प्रोजेक्ट भी स्वीकृत करवाएं हैं। इसमें ढगवार में 250 करोड़ का मिल्क प्लांट, 120 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर और 30 करोड़ का रोलर एवं आईस स्केटिंग रिंक आदि शामिल है।