एक्साइज डिपार्टमेंट
नूरपुर (कांगड़ा)। राज्य कर एवं आबकारी विभाग की ओर से वर्ष 2023-24 के लिए राजस्व जिला नूरपुर के तहत शराब के ठेकों की पांच यूनिटों की नीलामी शुक्रवार को जाच्छ स्थित उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी कार्यालय में आयोजित की गई। यह नीलामी प्रक्रिया एडीसी कांगड़ा सौरभ जस्सल की देखरेख में हुई।
इस अवसर पर राज्य कर एवं आबकारी विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर विवेक महाजन (सदस्य), डिप्टी कमिश्नर हमीरपुर वरुण कटोच (आब्जर्वर) और डिप्टी कमिश्नर राजस्व जिला नूरपुर टिकम ठाकुर (सदस्य) उपस्थित रहे। नीलामी प्रक्रिया में विभाग ने राजस्व जिला नूरपुर में वर्ष 2023-24 के लिए शराब के ठेकों की नीलामी के निर्धारित लक्ष्य से 22.34 करोड़ रुपये अधिक राजस्व जुटाया। आबकारी विभाग ने नूरपुर जिले की पांच यूनिटों के 108 ठेकों से अनुमानित 95.75 करोड़ रुपये का राजस्व जुटाने का लक्ष्य रखा था। इसके एवज में विभाग ने ठेकों की नीलामी से 118.10 करोड़ रुपये यानी 22.34 करोड़ का ज्यादा राजस्व एकत्रित किया, जो कि वर्ष 2022-23 से करीब 36.22 फीसदी ज्यादा है।
साल 2022-23 में यही शराब के ठेके 86 करोड़ 69 लाख 90 हजार 916 रुपये में नीलाम किए गए थे। साल 2023-24 के लिए विभाग ने यूनिट-1 (नूरपुर-जसूर) के ठेकों का 12.43 करोड़ रुपये न्यूनतम मूल्य निर्धारित किया था, जो कि 12.48 करोड़ रुपये में वीजे वाइन फर्म ने हासिल किया। यूनिट-2 (चौगान-खुशीनगर) के ठेकों का निर्धारित मूल्य 12.33 करोड़ रुपये रखा गया था, जिसे गौरव महाजन ने 15.68 करोड़ रुपये में हासिल किया, जो कि निर्धारित मूल्य से करीब 27.16 फीसदी ज्यादा रहा। यूनिट-तीन में गंगथ-राजा का तालाब के ठेकों की नीलामी के लिए निर्धारित न्यूनतम मूल्य 12.13 करोड़ रुपये तय किया गया था, जो कि रजत ठाकुर ने 16.16 करोड़ रुपये में हासिल किया। इसमें विभाग को करीब चार करोड़ रुपये के अतिरिक्त राजस्व यानी 33.14 फीसदी का फायदा हुआ।
इसी तरह यूनिट-4 में जवाली के ठेकों के लिए 29.79 करोड़ का न्यूनतम मूल्य निर्धारित किया गया था, जो कि 41.76 करोड़ रुपये में रजत ठाकुर ने हासिल किया। इसमें विभाग को 40.19 फीसदी (11.97 करोड़) ज्यादा का राजस्व मिला। यूनिट-5 में डमटाल के ठेकों के लिए निर्धारित न्यूनतम मूल्य से 2.95 करोड़ रुपये ज्यादा की बोली लगाकर यानी 32 करोड़ रुपये में एसएस वाइन ने अपने नाम किया। इसमें विभाग को करीब 10.15 प्रतिशत अतिरिक्त राजस्व प्राप्त हुआ।
आबकारी विभाग ने नूरपुर जिले की पांच यूनिटों के 108 ठेकों से अनुमानित 95.75 करोड़ रुपये का राजस्व जुटाने का लक्ष्य रखा था। इसके एवज में विभाग ने ठेकों की नीलामी से 118.10 करोड़ रुपये यानी 22.34 करोड़ का ज्यादा राजस्व एकत्रित किया, जो कि वर्ष 2022-23 से करीब 36.22 फीसदी ज्यादा है। साल 2022-23 में यही शराब के ठेके 86 करोड़ 69 लाख 90 हजार 916 रुपये में नीलाम किए गए थे।
साल 2023-24 के लिए विभाग ने यूनिट-1 (नूरपुर-जसूर) के ठेकों का 12.43 करोड़ रुपये न्यूनतम मूल्य निर्धारित किया था, जो कि 12.48 करोड़ रुपये में वीजे वाइन फर्म ने हासिल किया। यूनिट-2 (चौगान-खुशीनगर) के ठेकों का निर्धारित मूल्य 12.33 करोड़ रुपये रखा गया था, जिसे गौरव महाजन ने 15.68 करोड़ रुपये में हासिल किया, जो कि निर्धारित मूल्य से करीब 27.16 फीसदी ज्यादा रहा।
यूनिट-तीन में गंगथ-राजा का तालाब के ठेकों की नीलामी के लिए निर्धारित न्यूनतम मूल्य 12.13 करोड़ रुपये तय किया गया था, जो कि रजत ठाकुर ने 16.16 करोड़ रुपये में हासिल किया। इसमें विभाग को करीब चार करोड़ रुपये के अतिरिक्त राजस्व यानी 33.14 फीसदी का फायदा हुआ। इसी तरह यूनिट-4 में जवाली के ठेकों के लिए 29.79 करोड़ का न्यूनतम मूल्य निर्धारित किया गया था, जो कि 41.76 करोड़ रुपये में रजत ठाकुर ने हासिल किया।
इसमें विभाग को 40.19 फीसदी (11.97 करोड़) ज्यादा का राजस्व मिला। यूनिट-5 में डमटाल के ठेकों के लिए निर्धारित न्यूनतम मूल्य से 2.95 करोड़ रुपये ज्यादा की बोली लगाकर यानी 32 करोड़ रुपये में एसएस वाइन ने अपने नाम किया। इसमें विभाग को करीब 10.15 प्रतिशत अतिरिक्त राजस्व प्राप्त हुआ।