जलवाहक
मोनिका शर्मा, धर्मशाला
धर्मशाला में 20 जुलाई से धरने पर बैठे जलवाहक कम सेवादार कर्मचारी संघ ने सोमवार को रोष रैली निकाली । इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यह लोग 11 साल का पीरियड पूरा करने के बाद रेगुलर करने की मां कर रहे हैं। इसी को लेकर वे 20 जुलाई से धर्मशाला में धरने पर बैठे हैं।
इनका कहना है कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता, वे धरने पर बैठे रहेंगे। जलवाहक कम सेवादार कर्मचारी संघ नूरपुर इकाई के अध्यक्ष मदन लाल, सचिव अशोक कुमार, संजीव कुमार और आलमदीन ने बताया कि वे सरकार से मांग कर रहे कि वे 11 साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं और ब उन्हें रेगुलर किया जाए, लेकिन सरकार उन्हें सिर्फ आश्वासन ही दे रही है।
उन्होंने बताया कि सरकार ने पालिसी बनाई है कि 11 साल पूरा करने के बाद हमें रेगुलर कर दिया जाएगा। शिक्षा विभाग में मौजूदा समय में प्रदेशभर में 600 से 700 के करीब ऐसे कर्मचारी हैं, जो मार्च महीने तक 11 साल की अवधि पूरी कर चुके हैं, लेकिन सरकार की ओर से उन्हें पक्का करने की कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं की गई, जिससे वह अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं।
उन्होंने उम्मीद जताई है कि प्रदेश सरकार उनकी मांग पर गौर करेगी और जल्द ही उन्हें नियमित करने की अधिसूचना जारी कर राहत प्रदान करेगी।