21 से 23 जुलाई तक दुबई में हुई यूएई 2023 इंटरनेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में इस बार हिमाचल के खिलाडिय़ों ने 10 गोल्ड व तीन सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। देश का प्रतिनिधित्व करने वाले 18 खिलाडिय़ों का दल 20 जुलाई को दिल्ली एयरपोर्ट से दुबई के लिए रवाना हुआ था। इस टीम में पहली बार इंडिया टीम के कोच जीवन कुमार के नेतृत्व में हिमाचल से पहली बार छह खिलाडिय़ों का चयन हुआ था।
कोच जीवन कुमार ने बताया की दुबई में हुई यूएई इंटरनेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में हिमाचल के पांच खिलाडिय़ों रैत से अंकुश राठौर (110 वेट), शाहपुर से रिश्व शर्मा (125 वेट), शाहपुर से प्रदीप ठाकुर (90 वेट) और पालमपुर से शुभम शर्मा (100 वेट) और रजत कपूर (66 वेट) में खेले हैं। सभी खिलाडिय़ों ने अपने-अपने भार वर्ग में गोल्ड मेडल हासिल किए हैं। खिलाडिय़ों ने अपनी जीत का श्रेय कोच जीवन कुमार को दिया हैं।