भारत ने 10वीं एशियन महिला यूथ हैंडबॉल चैंपियनशिप में 5वां स्थान हासिल किया। नोएडा में आयोजित इस चैंपियनशिप में भारतीय लड़कियों ने रविवार को 5वें व छठे स्थान के मुकाबले में जीत हासिल की। इस प्रदर्शन के साथ भारतीय महिला यूथ हैंडबॉल टीम के पास अभी भी वल्र्ड चैंपियनशिप में खेलने का एक मौका है।
रविवार को प्लेयर ऑफ द मैच रेणुका को हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के कार्यकारी निदेशक डा. आनंदेश्वर पांडेय व पावना ग्रुप के सीईओ स्वप्निल जैन ने सम्मानित किया। चैंपियनशिप से वल्र्ड महिला यूथ हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए शीर्ष पांच टीम ही खेलनी हैं, वहीं इंटरनेशनल हैंडबॉल फेडरेशन ने भारत को प्रोमोसिंग नेशन का दर्जा दे रखा है। अत: भारत को आईएचएफ वल्र्ड चैंपियनशिप में एंट्री दे सकता है।