मणिकर्ण घाटी के शाट नाला में बीती आधी रात को भारी बारिश हुई और शाट नाले में बाढ़ आ गई, जिससे शाट में पुल के साथ लगती दो दुकानें बह गईं। जानकारी के अनुसार भारी बारिश हाने से शाट नाले में इतनी भयंकर बाढ़ आई कि क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बना। यहां पर दुकानें बाढ़ की भेंट चढ़ीं।
हालांकि यहां कोई अन्य नुकसान नहीं हुआ है, वहीं जरी के समीप बीती रात को भारी बारिश होने से सडक़ धंस गई है, जिससे मलाणा, चौहकी और डूंखरा, कसोल के लिए यातायात ठप हो गया है। हालांकि डूंखरा के सांझाचुल्हा के समीप कड़ी मशक्कत के बाद लोक निर्माण विभाग ने सडक़ खोल दी है। सिर्फ यहां से फोर वाई फोर वाहन जा रहे हैं। अब जरी के समीप ही सडक़ धंस जाने से वाहनों की आवाजाही फिर बंद हो गई है। चौहकी, डूंखरा सहित कसोल, मणिकर्ण से आने वाले लोग पैदल चलकर जरी पहुंच रहे हैं।