जिला मुख्यालय के समीप छरुडु में ब्यास नदी ने अपना रुख बदल दिया है। भयंकर बाढ़ से जहां छरुडु में कुल्लू-मनाली लेफ्ट बैंक मार्ग पहले ही बह चुका है। अब नदी के रुख बदलने से पुलिस लाइन से लेकर गेमन पुल तक फोरलेन को खतरा हो गया है। यदि थोड़ा पानी और बढ़ा तो फोरलेन भी पुलिस लाइन से लेकर गेमन पुल तक बह सकता है। इससे भारी नुकसान होने की आशंका बढ़ गई है। इसकी चपेट में पुलिस लाइन, जल शक्ति विभाग का वृत्त कार्यालय, गोदाम, कालोनी, भारतीय खाद्य निगम का गोदाम, एचआरटीसी का क्षेत्रीय कार्यालय व वर्कशॉप, राफ्टिंग प्वाइंट, वैष्णो माता मंदिर व गेमन पुल सहित निजी व सरकारी संपत्ति चपेट में आएगी। यही नहीं, नदी के रुख से रामशिला बाजार को भी खतरा होगा।
लिहाजा नदी के रुख बदलने से फोरलेन सहित कई भवनों को खतरा हो गया है। यदि समय रहते समाधान नहीं किया गय, तो परिणाम गंभीर हो सकते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अब यदि नदी का स्वरूप पुराने स्थान पर नहीं लाया गया। तो यहां तबाही मचने को तैयार है। बाशिंग पंचायत के उपप्रधान व फोरलेन संघर्ष समिति के अध्यक्ष दिनेश सेन ने बताया कि इस मामले को लेकर पंचायत में भी रोष उत्पन्न है और गुरुवार को डीसी कुल्लू को ज्ञापन सौंपा जाएगा।