सुपरफास्ट ट्रेनें
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में आने वाली सुपरफास्ट ट्रेनें फिलहाल धीमी गति से दौड़ेंगी। बारिश के कारण धंसे रेलवे ट्रैक की मरम्मत के बावजूद रेलवे बोर्ड ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए ऐसा कदम उठाया है। मोरिंडा, रोपड़ से लेकर ऊना-दौलतपुर चौक तक के स्टेशनों के बीच ट्रेनों की गति सीमा कम रखने के लिए रेलवे बोर्ड ने सख्त निर्देश दिए हैं। ऐसे में वंदे भारत सहित चल रहीं अन्य ट्रेनें भी कम गति से ऊना से लेकर मोरिंडा, रोपड़ के बीच आवागमन कर रही हैं। इससे ट्रेनें अपने निर्धारित समय से रेलवे स्टेशनों पर देरी से पहुंच रहीं हैं। यात्रियों को एक से दो घंटे तक ट्रेनों का इंतजार करना पड़ रहा है।
मंगलवार को भी कुछ ऐसे हालात के बीच ऊना रेलवे स्टेशन पहुंचे यात्रियों को परेशानियां झेलनी पड़ीं। सामान्य दिनों में वंदे भारत 90-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती है। लेकिन इन दिनों ट्रेन को दौलतपुर चौक से लेकर मोरिंडा के बीच करीब 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जा रहा है। इसी प्रकार ऊना से चल रही साबरमती एक्सप्रेस और दौलतपुर चौक अंबाला ट्रेन भी कम गति से ही गंतव्य की ओर आवागमन कर रही है। जबकि मोरिंडा से आगे जाकर वंदे भारत ट्रेन 75 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से दिल्ली तक पहुंच रही है।
मंगलवार रात्रि से बहाल हुई हिमाचल एक्सप्रेस बरसात में ट्रैक प्रभावित होने के चलते रद्द हुई ट्रेनों में से एक हिमाचल एक्सप्रेस ट्रेन को भी बहाल कर दिया गया है। दिल्ली के लिए रात्रि सफर का लाभ यात्रीगण इस ट्रेन से भी ले सकेंगे। बात करें तो जिले में ट्रेन सेवा धीरे धीरे पूरी क्षमता की ओर बहाली की दिशा में है।