शोभा यात्रा
नूरपुर 18 जुलाई: एसडीएम गुरसिमर सिंह की अध्यक्षता में आज मंगलवार को स्थानीय मिनी सचिवालय में ऐतिहासिक श्री बृजराज स्वामी मंदिर में मनाए जाने वाले राज्य स्तरीय जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
उन्होंने बताया कि 6 तथा 7 सितंबर को आयोजित होने वाले इस राज्य स्तरीय जन्माष्टमी महोत्सव का शुभारंभ 6 सितंबर को चौगान ग्राउंड से भव्य शोभा यात्रा के साथ होगा। इसके साथ ही महोत्सव को यादगार बनाने के लिए शिक्षण संस्थानों में खेल, भाषण तथा सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन करवाया जाएगा तथा विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि महोत्सव के दौरान विभिन्न विभागों तथा स्वयं सहायता समूहों द्वारा प्रदर्शनियां व स्टाल भी लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सभी विभागों को जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं । उन्होंने बताया कि आगामी माह में सभी विभागीय अधिकारियों के साथ प्रबंधों की पुनः समीक्षा करने के पश्चात तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा।
एसडीएम ने बताया कि महोत्सव के दौरान स्वास्थ्य तथा आयुष विभाग द्वारा मेडिकल शिविर भी लगाए जाएंगे। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को इस महोत्सव के सफल आयोजन के लिए उन्हें सौंपे गए दायित्व सहित अन्य सभी जरूरी प्रबन्धों को आपसी सहयोग और समन्वय के साथ समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।
ये रहे मौजूद
बीडीओ सुषमा धीमान, नगर परिषद अध्यक्ष अशोक शर्मा, कार्यकारी अधिकारी आशा वर्मा, पार्षद गौरव महाजन, एनजीओ अध्यक्ष आशीष वशिष्ठ, श्री बृजराज स्वामी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष देविंद्र शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, शिक्षण संस्थानों के प्रिंसिपल तथा मंदिर ट्रस्ट के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।