कबड्डी
हमीरपुर । हिमाचल प्रो कबड्डी लीग के लिए हमीरपुर में खिलाडिय़ों की ऑक्शन अगस्त माह में की जाएगी। प्रदेश के 300 कबड्डी खिलाडिय़ों का चयन ट्रायल में कर लिया गया है। इनमें 200 लडक़े व 100 लड़कियां हैं। खिलाडिय़ों की ऑक्शन तीन दिनों तक चलेगी। इसमें पहले दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री, दूसरे दिन प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और तीसरे दिन राज्य खेल मंत्री ऑक्शन प्रक्रिया को शुरू करेगें। ऑक्शन में प्रदेश की 24 टीमें भाग लेंगी। इनमें 12 लडक़ों की और 12 लड़कियों की टीमों में से खिलाडिय़ों को चुना जाएगा। कबड्डी खिलाडिय़ों की पांच से 20 हजार रुपए में बोली स्ट्रार्ट होगी। जबकि प्रो खिलाडिय़ों की 20 हजार से बोली स्ट्रार्ट होगी। प्रत्येक जिला से एक-एक लडक़े व लड़कियों की टीम हिमाचल प्रो कबड्डी लीग में भाग लेगी। लीग के मुकाबले अक्तूबर माह में कांगड़ा, ऊना व सोलन में 15 दिनों तक चलेंगें।
ऑक्शन की तिथियां जल्द ही घोषित की जाएगीं। हालांकि सोलन व ऊना में हिमाचल प्रो कबड्डी लीग के ट्रायल जल्द ही लिए जाएंगें। ऐसे में हिमाचल प्रो कबड्डी लीग में 600 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगें। चैहल, प्रबंधक, हिमाचल प्रो कबड्डी लीग