आपदा
पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने हाल ही में प्रदेश भर में आई आपदा से निपटने में एसडीआरएफ और हिमाचल प्रलिस की भूमिका की सराहना की है। इस आपदा में लापता हुए लोगों की तलाश में 15 सितंबर तक पुलिस अपना अभियान जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की ओर से मणिकर्ण में पुलिस स्टेशन और कसोल में डीएसपी कार्यालय खोलने की मंजूरी दी है। आपदा के दौरान हिमाचल प्रदेश में बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक भी मौजूद थे। कई विदेशों की एंबेसी ने अपने लोगों को बचाने व तलाश करने के लिए पुलिस से संपर्क किया है।
इस आपदा में देश ही नहीं 25 देशों के करीब 70 हजार पर्यटकों का रेस्क्यू किया गया। लाहुल-स्पीति जिला के चंद्रताल से भी पर्यटकों को सुरक्षित निकाला गया। मंडी पुलिस लाइन में पत्रकारों से रू-ब-रू डीजी पुलिस संजय कुंडू ने कहा कि हिमाचल पुलिस राष्ट्रपति पदक से अलंकृत होने वाली देश की सातवीं राज्य की पुलिस है, जो सतर्कता एवं प्रोफेशनल तरीके से हर चुनौती का सामना करती है। बीबीएमबी द्वारा बिना सूचना के भारी मात्रा में अचानक पानी छोडऩे के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है । इस अवसर पर एसपी मंडी सौम्या शिबन ने बताया कि मंडी में अब तक 700 लोगों का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया और सात शव बरामद किए हैं। मंडी पुलिस ने लोगों के सहयोग से कुल्लू मनाली से लौट रहे करीब सात हजार पर्यटकों को पानी और खाने के पैकेट उपलब्ध करवाए है, जबकि मंडी-मनाली मार्ग की बहाली के लिए 25 घंटे पुलिस के जवान सडक़ पर तैनात हैं । इस मौके पर डीजीपी सेंटर रेंज मंडी मधुसुदन भी मौजूद रहे।