जल शक्ति विभाग
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि बीते 72 घंटों में जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों ने दिन-रात मेहनत कर 4630 योजनाओं को चालू करने में कामयाबी हासिल की है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में हुई भारी बारिश से जल शक्ति विभाग को 1411 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। यह नुकसान काफी बड़ा है, जिससे उबरने में समय लगेगा। उन्होंने कहा कि विभाग की 5203 योजनाएं पेयजल व 1237 सिंचाई की योजनाएं प्रभावित हुई हैं । 55 सीवरेज की योजनाओं तथा 101 बाढ़ नियंत्रण के कार्यों को नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों जान जोखिम में डालकर जनता को पानी उपलब्ध करवाने में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह रिकार्ड है कि अभी तक 4623 योजनाएं रिस्टोर कर दी गई हैं, जिनसे लोगों को पानी मिल रहा है । मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जल प्रलय में योजनाओं को बहाल करना प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि अधिकतर स्कीमें नदी-नालों के समीप हैं इन्हें बहाल करने में थोड़ा समय लगेगा।