कर्मचारी
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि जलशक्ति विभाग के कर्मचारी जान जोखिम में डालकर दिन-रात पेयजल स्कीमों को बहाल करने में जुटे हुए हैं। रविवार छुट्टी वाले दिन भी अधिकारी व कर्मचारी स्कीमों को बहाल करने में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि जलशक्ति विभाग की अधिकतर योजनाएं नदी-नालों के समीप हैं, ऐसे में उनमें मलबा आ गया है, जिससे योजनाएं चोक हो गई है। इसके बावजूद जलशक्ति विभाग के कर्मचारी मुस्तैदी से जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 72 घंटों में 4630 योजनाओं को बहाल कर दिया गया है, जबकि अन्य योजनाओं को बहाल करने के लिए जल शक्ति विभाग के कर्मचारी जुटे हुए है। मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से जलशक्ति विभाग को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है।
उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ा नुकसान है, इससे उबरने में समय लगेगा। उन्होंने कहा कि जलशक्ति विभाग के कर्मचारी नदी व नालों में जाकर कठिन परिस्थितियों में पेयजल व सीवरेज योजनाओं को ठीक कर रहे हैं, उनके इस जज्बे को सलाम है। उन्होंने कहा कि जनता को राहत देना और जल्द योजनाओं को ठीक कर चालू करना हमारी प्राथमिकता है। मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि प्रदेश में बड़ी त्रासदी आई है। अधिकतर पेयजल योजनाओं को नुकसान हुआ है। ऐसे में पेयजल योजनाओं को जल्द रिस्टोर करना अपने आप में चुनौती है। लोगों की सुविधा के जलशक्ति विभाग दिनरात काम कर रहा है।