अजय कुमार बनयाल
यह हैं APRO काजा अजय कुमार बनयाल जो की ज़िला हमीरपुर भोरंज उपमंडल से हैं , जब भी कोई आपदा आती है तो यह भाई सीना तान कर खड़े हो जाते हैं, गत दिनों हिमाचल को प्रकृति ने बारिश व बाढ से झकझोर कर रख दिया, ठीक उसी समय लाहौल स्पिति के चंद्रताल झील के पास बर्फबारी के चलते 350 के करीब पर्यटक फंस गए, जैसे ही इस भाई को यह बात पता चली वह स्थानीय लोगों व प्रशासन के साथ -15 डिग्री तापमान में रैस्कयू करने निकल पड़े व लगातार चार दिन ओर चार रात रैस्कयू आपरेशन चलता रहा और खुद मोर्चा पर डटे रहे, और आज सभी को सकुशल बापिस ले कर आए ।
आपके आदम्य साहस को सलाम भाई, जहां आजकल अधिकारी सिर्फ आदेश देने तक ही सीमित रहते हैं लेकिन आप खुद मोर्चे पर एक कमांडर की तरह डटे रहे उसके लिए आपको साधुवाद, लाहौल स्पिती जैसे दुरदराज के क्षेत्र में रहकर भी आप अपना कर्तव्य और दायित्व बखूबी निभा रहे हो उसके लिए आपको सलाम, ऐसे क्षेत्र में तैनात अधिकारी अपने संपूर्ण कार्यालय में सिर्फ पिकनिक ही मनाते रहते हैं लेकिन आपने जो इन्सानियत की मिसाल पेश की है उसको व्यान करने के लिए हमारे पास शब्द नहीं हैं।