3 माह से नहीं मिली पगार
कांगड़ा: जिला के सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान मेडिकल कॉलेज टांडा में कोविड काल के दौरान रखे गए सैकड़ों कर्मचारियों को 3 माह से वेतन न मिलने के मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है। नोवावैक्स कोविड-19 एसोसिएशन की प्रधान निशिता ने टांडा मेडिकल कॉलेज की एसोसिएशन की 2 पदाधिकारियों को उन्हें बार-बार कॉल करके प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
इस संदर्भ में उन्होंने एक शिकायत पत्र टांडा पुलिस चौकी के प्रभारी को भी दिया है, जिसके आधार पर पुलिस इस मामले में आरंभिक छानबीन कर रही है। शिकायतकर्ता ने इस बात की शिकायत की है कि दो ऐसी पदाधिकारी हैं जो कि बार-बार उसे तंग कर रही है तथा कह रही हैं कि उसने प्रोटोकोल के खिलाफ जाते हुए एसोसिएशन बनाई है जिसको रद्द भी किया जाएगा।
शिकायतकर्ता का कहना है कि यह पदाधिकारी
उसे कॉल करके मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है तथा उक्त शिकायतकर्ता ने इन पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, उधर जब इस संदर्भ में पुलिस थाना कांगड़ा के प्रभारी एसएचओ विजय शर्मा से संपर्क किया गया , तो उन्होंने शिकायत मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है।