नंगल के इंदिरा नगर
नंगल के इंदिरा नगर में एक घर से शातिर लाखों के जेवरात और नकदी चुरा ले गए। इस वारदात से इंदिरा नगर में हड़कंप मच गया है। शिकायत मिलने पर नंगल पुलिस ने घर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। चोरी की वारदात को उस समय अंजाम दिया गया जब परिवार के सदस्य नंगल की अड्डा मार्केट में गए थे। पीडि़त परिवार ने पुलिस हेल्प नंबर पर शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद एएसआई कुलविंद्र सिंह के नेतृत्व में आई पुलिस टीम ने जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।
घर के मालिक आशु कुमार ने बताया कि कि उनकी माता की तबीयत ठीक न होने के कारण वे अपने परिवार के साथ अड्डा मार्केट के घर में ही रह रहे थे, लेकिन बीच-बीच में इस घर भी आते थे। बीते रविवार देर शाम भी घर आए थे, लेकिन सोमवार सुबह जब आए तो देखा कि घर के मुख्य गेट पर लगा ताला जस का तस था लेकिन गेट को अंदर से कुंडी लगी हुई थी। जब दूसरे घर से चाबी मंगवा मुख्य गेट खोला तो देख कर हैरान रह गए कि सभी कमरों के ताले टूटे थे। घर की अलमारियों और बेड में सामान बिखरा था और एक पर्स भी गायब था। इसमें नकदी और सोने के जेवरात थे, वह गायब थे। आशु और उसकी पत्नी निताशा ने बताया कि शातिरों ने सीसीटीवी के कनेक्शन भी काट दिए थे। जांच अधिकारी एएसआई कुलविंद्र सिंह ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी को भी जांच में शामिल किया जा रहा है, जिससे जल्द चोरों को गिरफ्तार किया जा सके।