आधुनिक बस अडडा
जिला मुख्यालय धर्मशाला में आधुनिक बस अडडा निर्माण के चलते यदि ट्रक आपरेटर्स को उजाड़ा जाता है तो पहले उनके लिए उचित व्यवस्था की जाए। यह मांग धर्मशाला ट्रक एंड मिनी ट्रक आपरेटर यूनियन ने प्रदेश सरकार से उठाई है। यूनियन के सचिव अजय गौतम, ट्रक आपरेटर्स चमन ठाकुर, अजय, राजेंद्र शर्मा व कुलदीप सोनी ने शनिवार को प्रेसवार्ता में कहा कि पूर्व कांग्रेस कार्यकाल के दौरान जब धर्मशाला में आधुनिक बस अडडे का शिलान्यास किया गया था तो तत्कालीन मंत्री जीएस बाली और सुधीर शर्मा ने ट्रक आपरेटर्स के हितों का ध्यान रखने की बात कही थी।
आपरेटर्स का कहना है कि वर्ष 1971 से धर्मशाला में ट्रक यूनियन का संचालन किया जा रहा है, जबकि अब उन्हें उजाड़ा जा रहा है। आपरेटर्स का कहना है कि पिछले 7 वर्षों में 10 ड्राइंग नए बस अडडे की बनाई जा चुकी हैं, लेकिन अभी तक फाइनल ड्राइंग न बनने के चलते उन्हें अपने भविष्य की चिंता सताने लगी है। आपरेटर्स का कहना है कि इस मसले को स्थानीय विधायक और जिलाधीश के समक्ष भी उठाकर उन्हें न उजाडऩे का आग्रह किया जाएगा।