राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर ने पीएचडी में दाखिले के लिए साक्षात्कार और लिखित परीक्षा के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है। 7 से 9 जून तक संस्थान में साक्षात्कार और लिखित परीक्षा की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। संस्थान में 14 विभिन्न विभागों में पीएचडी की 100 सीटों को भरने के लिए संस्था ने बीते माह आवेदन मांगे थे। आवेदन पत्रों की छंटनी के बाद 128 आवेदनों को सही पाया गया है, जबकि 33 अभ्यर्थियों को अयोग्य घोषित किया गया है। पांच अन्य आवेदन निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त होने पर रद्द किए गए हैं।
सिविल इंजीनियरिंग में 27 अभ्यर्थियों, मेकेनिकल इंजीनियरिंग में 8, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 7, इलेक्ट्रिॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में 5, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में 9, केमिकल इंजीनियरिंग में एक, फिजिक्स एंड फोटोनिक साइंस में 13, मैथेमेटिक्स एंड साइंटिफिक कंप्यूटिंग में 29, केमिस्ट्री में 6, आर्किटेक्चर में 6, सेंटर फाॅर एनर्जी स्टडी में 3, ह्यमूनिटीज एंड सोशल साइंस में 9, जबकि मैनेजमेंट स्टडी में 5 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार और लिखित परीक्षा के लिए चयनित किया गया है। वहीं योग्य घोषित किए गए अभ्यर्थियों की सूची भी वेबसाइट पर अपलोड की गई है।
साक्षात्कार के लिए चयनित अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों के साथ संस्थान में उपस्थित होना पड़ेगा। उधर, एनआईटी के रजिस्ट्रार प्रो आरएस बांश्टू ने कहा कि पीएचडी के लिए पात्र विद्यार्थियों की सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। सात से नौ जून तक साक्षात्कार, लिखित परीक्षा और प्रजेंटेशन कार्य होंगे।