झूलों की सफाई
शहर के मालरोड स्थित चिल्ड्रन पार्क का शुक्रवार को आयुक्त जफर इकबाल ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पार्क में लगे झूलों का भी जायजा लिया। साथ ही उन्होंने झूलों पर लगी गंदगी को देखते हुए पार्क में अलग से कर्मचारी नियुक्त करने की बात कही। जो रोजाना पार्क में झूलों की सफाई करेगा। इसके अलावा उन्होंने पार्क में काफी समय से खराब पड़े फाउंटेन की जगह स्वीमिंग पुल बनाने की योजना पर भी जानकारी ली।
इस दौरान उनके साथ महापौर पूनम ग्रोवर, उपमहापौर राजीव कौड़ा भी मौजूद रहे। गाैर रहे कि पार्क में लगे झूलों पर कभी बारिश होने के चलते पानी जमा हो जाता है, तो कभी झूलों पर धूल बैठने से बच्चे झूलाें का आनंद नहीं ले पाते हैं। लेकिन अब सफाई कर्मचारी के नियुक्त होने से बच्चे झूलों को लुत्फ उठा सकेंगे।