पांवटा थाना पुलिस
पांवटा थाना पुलिस ने लोगों को विदेश भेजने के नाम से ठगी करने वाले कबूतरबाज को गिरफ्तार कर लिया गया है। आस्ट्रेलिया भेजने को वीजा लगवाने के नाम पर तीन लोगों से करीब 20 लाख से अधिक राशि की ठगी कर ली थी। इन सबको विदेश में चालक कार्य दिलवाने का वादा किया था। ठगी का शिकार हुए लोगों की शिकायत मिलते ही पुलिस ने कबूतरबाजी मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को अदालत में पेश करने पर पांच दिनों का पुलिस रिमांड मिला है।
जानकारी अनुसार शिकायतकर्ता पूरण चौधरी पुत्र स्व. भगत राम निवासी तहसील पांवटा साहिब जिला सिरमौर हिप्र एंव अन्यों कि शिकायत पत्र पर थाने में मामला दर्ज हुआ। इसमें कहा गया कि आरोपी रमनदीप सिंह निवासी नाहोनी, अंबाला ने ऑस्ट्रेलिया में ड्राइवर का काम दिलवाने और वीजा लगवाने का वादा किया। इसके लिए प्रदीप कुमार से करीब 9.25 लाख रुपये खाते में और 2.83 लाख रुपये नकद लिए। पूर्ण सिंह से 1.27 लाख रुपये खाते में और 1.85 लाख नकद लिए। वहीं, संजीव कुमार से 5.24 लाख खाते में और 27,500 रुपये नकद ले लिए। वहीं, ठगी का मामला दर्ज होते ही एएसआई कृष्ण भंडारी ने जांच शुरू कर दी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने पुष्टि की है। आरोपी को अदालत में पेश करने पर पांच दिनों का पुलिस रिमांड मिला है।