खबर आज तक

Himachal

मां चिंतपूर्णी के दरबार पहुंचे हिमाचल पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू, लिया आशीर्वाद

मां चिंतपूर्णी के दरबार

हिमाचल पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू शुक्रवार को मां चिंतपूर्णी के दरबार पहुंचे। मंदिर पुजारी संदीप कालिया ने उनसे विधिवत पूजा अर्चना करवाई। मां के दरबार में माथा टेकने के बाद मंदिर स्टाफ ने कुंडू को माता रानी की फोटो भेंट स्वरूप दी। पत्रकारों से बातचीत करते हुए कुंडू ने कहा कि श्रदालुओं को यहां बेहतर तरीके से माता रानी के दर्शन हो सकें इसे लेकर सिक्योरिटी प्लान तैयार किया गया है जिसे बहुत जल्द अमलीजामा पहनाया जाएगा।

मंदिर परिसर और मंदिर के बाहर बाजार में सीसीटीवी कैमरे जगह-जगह पर लगाए गए हैं जिससे चिंतपूर्णी क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी। कुंडू ने कहा कि चिंतपूर्णी क्षेत्र पंजाब बॉर्डर के साथ लगने के कारण कुछ असामाजिक तत्व यंहा आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देते हैं जिसको रोकने के लिए पुलिस को निर्देश दिए गए हैं और रात में भी गश्त करने के लिए कहा गया है। चिंतपूर्णी जिला कांगड़ा में पड़ता है और कोई क्राइम वारदात होने पर यंहा देहरा पुलिस को आना पड़ता है इसलिए चिंतपूर्णी पुलिस को आदेश दिए गए हैं कि चिंतपूर्णी में कोई वारदात होती है और वो देहरा थाना के अंदर आती है तो क्राइम पर चिंतपूर्णी पुलिस देहरा पुलिस के आने से पहले एफआईआर भी दर्ज करे और छानबीन भी शुरू करे। देहरा पुलिस की एक पुलिस चौंकी चिंतपूर्णी में खोले जाने पर कहा की इसको लेकर सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top