रंगस में तूफान के कारण
बिजली उपमंडल रंगस के तहत आने वाले गांव रंगस के पास राष्ट्रीय उच्च मार्ग के किनारे मंगलवार शाम को आए तूफान से सफेदे का विशाल पेड़ बिजली की तारों पर गिर गया। इसमें बिजली के तार क्षतिग्रस्त हो गए। तारों से निकलने वाली आग की लपटों से जमीन के आसपास भी आग भड़क गई। जिसे क्षेत्रवासियों ने रेत और पानी डालकर काबू किया। उन्होंने बिजली बोर्ड को भी सूचित किया। बोर्ड ने त्वरित कार्रवाई करते हुए क्षेत्र की बिजली को तुरंत बंद कर दिया ताकि कोई भी ज्यादा नुकसान न हो।
सफेदे का पेड़ टूटते ही भयानक आवाज आई, लेकिन गनीमत यह रही कि सफेदे का पेड़ किसी व्यक्ति के ऊपर नहीं गिरा और न ही किसी को करंट आदि लगा। अन्यथा हादसे वाली जगह पर मुख्य रास्ता होने की वजह से कोई भी घायल हो सकता था। वहीं बिजली बोर्ड के कनिष्ठ अभियंता सुरेश जसवाल ने कहा कि सूचना मिलते ही उस क्षेत्र की बिजली आपूर्ति कट कर दी ताकि कोई भी हादसा न हो और मरम्मत कार्य करने के लिए टीम गठित कर दी। शीघ्र ही सफेदे के पेड़ को हटाकर लाइन की मरम्मत करके बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। मरम्मत कार्य पूरा होने तक उन्होंने क्षेत्र के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपेक्षा की है।