दो हजार के नोट
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने हाल ही में 2,000 रुपये के नोट को चलन से बाहर करने का फैसला किया है। आरबीआई ने लोगों को 23 मई से लेकर 30 सितंबर के बीच 2,000 रुपये का नोट बदलने या जमा करने के लिए समय दिया है। इस दौरान दो हजार का नोट वैध मुद्रा बना रहेगा। मंगलवार को पहले दिन हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला बैंकों में 2,000 रुपये के नोट को बदलवाने के लिए सुबह के समय बहुत अधिक भीड़ नहीं रही। बैंकों में ना ही अलग से काउंटर की व्यवस्था की गई है। कुछ बैंक शाखाओं में ग्राहकों से नोट बदलने के लिए फॉर्म भरवाए जा रहे हैं। जबकि आरबीआई की ओर से स्पष्ट निर्देश है कि न तो कोई दस्तावेज मांगा जाएगा ना ही कोई फॉर्म भरवाया जाएगा। कुछ बैंक ग्राहकों से बिना किसी दस्तावेज के 2,000 के नोट बदल रहे हैं।
कुल्लू में स्टेट बैंक ने 2,000 के नोट बदलने के लिए लगाया विशेष काउंटर कई जगह बैंकों में 2,000 के नोट बदलने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। ढालपुर स्थित स्टेट बैंक शाखा में एक विशेष काउंटर लगाया गया है। बैंक के एक नंबर काउंटर पर जाकर लोग अपने नोट जमा कर सकते हैं। मंगलवार सुबह से कई लोग यहां पर नोट बदलवाने के लिए पहुंचे। एसबीआई शाखा प्रबंधक का कहना है कि लोगों की सुविधा को देखते हुए काउंटर स्थापित किया गया है।