स्कूल शिक्षा बोर्ड
12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम के बाद अब दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम को स्कूल शिक्षा बोर्ड इसी सप्ताह घोषित करेगा। रिजल्ट घोषित करने के लिए बोर्ड प्रबंधन ने लगभग तैयारियां पूरी कर ली हैं। रिजल्ट तैयार करने का कार्य अंतिम चरण में है। जिसे इसी सप्ताह पूरा कर लिया जाएगा। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि अगले तीन-चार दिन में दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम को घोषित कर दिया जाएगा।
दसवीं कक्षा का परिणाम लगभग तैयार है। रिजल्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा है, कोशिश रहेगी कि परिणाम को इसी सप्ताह घोषित कर दिया जाए। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से बोर्ड परीक्षाओं में टर्म प्रक्रिया को शुरू किया गया है। इसमें बोर्ड कक्षाओं की दो टर्मों में परीक्षाएं होती हैं। पहले टर्म की परीक्षाएं सितंबर माह में हुई थीं, जबकि दूसरे टर्म की परीक्षाएं मार्च माह में हुईं। प्रदेश भर में 2,200 के करीब परीक्षा केंद्रों में 90 हजार के लगभग विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है।