खबर आज तक

Himachal

भाजपा में अनुशासनहीनता नहीं की जाएगी बर्दाश्त, पार्टी का अनुशासन तोडऩे वालों के विरुद्ध होगी कड़ी कार्रवाई : राजीव बिंदल

featured

भाजपा में अनुशासनहीनता

जिन नेताओं के बगाबती सुरों के कारण विधानसभा चुनावों में भाजपा को हार का मुंह देखना पड़ा, ऐसे नेताओं की घर वापसी के विषय में पार्टी कोई विचार नहीं करेगी। ऐसे किसी भी नेता को पार्टी में वापस लेने का सवाल खड़ा नहीं होता। यह बात ऊना जिला भाजपा मुख्यालय में रविवार में पत्रकारों के सवालों का जबाव देते हुए प्रदेश भाजपाध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने कही। भाजपा में अनुशासनहीनता को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पार्टी का अनुशासन तोडऩे वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के विरुद्ध मीडिया में सार्वजनिक बयानबाजी कर जवाहर सिंह ने पार्टी अनुशासन को तोड़ा है। इसके चलते उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई है। उन्होंने कहा कि मीडिया में जाकर पार्टी हित के विरुद्ध बात करना पार्टी लोकतंत्र नहीं, बल्कि अनुशासनहीनता के दायरे में आता है। डा. राजीव बिंदल ने कहा कि वह पूरे प्रदेश का दौरा करने जा रहे है। इस दौरान कार्यकर्ताओं के मन की बात को सुना जाएगा। पार्टी मंच पर कार्यकर्ता अपनी बात खुलकर रख सकते है। उन्हें पूरी तवज्जो दी जाएगी, लेकिन मीडिया व सोशल मीडिया पर पार्टी के विरुद्ध ब्यानबाजी को सहन नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि भाजपा लोकसभा चुनावों में प्रदेश में हार के क्रम को तोड़ेगी। लोकसभा चुनाव स्थानीय व प्रादेशिक मुददों पर न लड़े जाकर केंद्रीय मसलों पर लड़े जाते है। देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोई विकल्प नहीं है। पिछले नौ वर्ष में मोदी सरकार ने देश के अंतिम पंक्ति में खड़े हुए व्यक्ति के हितों की चिंता की है। उसके लिए सरकार ने राशन, स्वास्थ्य, शिक्षा व अन्य हर सुविधा उपलब्ध करवाई है। लोगों का विश्वास मोदी सरकार के साथ है। इसके चलते लोकसभा चुनावों में भाजपा हिमाचल प्रदेश में शानदार प्रदर्शन करेगी। डा. राजीव बिंदल ने कहा कि प्रदेश में कांगे्रस सरकार से लोगों का मोह भंग हो चुका है। मात्र छह माह में ही लोग स्वयं को ठगा हुआ महसूस कर रहे है। कांग्रेस ने झूठी गारंटियोंं के बल पर सत्ता हथियाई है। कांग्रेस ने झूठी गारंटिया देकर चुनावों में जनता को धोखा देने के अपने मंसूबों में जरूर कामयाबी पाई। इस अवसर पर पूर्व प्रदेश भाजपाध्यक्ष व विधायक सतपाल सिंह सत्ती, पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर, जिला भाजपाध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा, प्रदेश भाजपा प्रवक्ता प्रो. राम कुमार, हरपाल सिंह गिल भी उपस्थित थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top