शिमला में तैनात
नगर निगम पालमपुर के वार्ड चौकी में चोरों ने एक पुलिस अधिकारी के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोर घर से गहने और नकदी उड़ाकर ले गए हैं। चोरों ने चोरी की वारदात कब की है, इसका अभी कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस अधिकारी शिमला में तैनात होने के कारण घर में कोई भी नहीं था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार नगर निगम पालमपुर के वार्ड चौकी नजदीक घुग्घर नाला मंदिर में चोरों ने एक पुलिस अधिकारी के घर चोरी को अंजाम दिया है।
पुलिस में डीएसपी रैंक के अधिकारी हैं। घर का पिछला दरवाजा खुला था तो पड़ोसियों ने इसकी जानकारी पुलिस अधिकारी को दी। लिहाजा, सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी शिमला से अपने घर चौकी पहुंचे। पुलिस सूत्रों की मानें तो चोर पुलिस अधिकारी के घर से सोने के गहने ले गए हैं। साथ ही सुहागियों के पैसे भी ले गए हैं। इसकी शिकायत पुलिस में कर दी है। पुलिस ने मौके पर जाकर जांच शुरू कर दी है। चोरों ने घुग्घर और खलेठ में चोरी की वारदातों को अंजाम भी दिया है। इसमें एक मामले में तो पुलिस ने एक आरोपी को पकड़कर 85 हजार बरामद भी कर लिए हैं। उधर, थाना प्रभारी संदीप शर्मा ने कहा कि पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।