लेह से मनाली
परिवार के साथ लेह से मनाली आ रहे केरला के पर्यटक की बारालाचा पास में मौत हो गई। मृतक की पहचान दिवाकरन पलंगल उम्र 68 पुत्र के.के. गोविंदन नायर, निवासी तिरुवनंतपुरम (केरल) के रूप में हुई है। ठंड और ऑक्सीजन की कमी मौत का कारण बताया जा रहा है। बर्फबारी के कारण फंस गया था काफिला दरअसल, वीरवार को लेह से मनाली की ओर आ रहा वाहनों का काफिला बारालाचा में फंस गया था।
हालांकि, पुलिस ने आधी रात तक रेस्क्यू अभियान चलाकर 65 लोगों को सुरक्षित केलांग पहुंचाया। इसी दौरान एक व्यक्ति की बारालाचा पास में ही मौत हो गई। रात तीन बजे शुरू हुई बर्फबारी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए केलांग अस्पताल पहुंचाया। मिली जानकारी के अनुसार, केरल का यह परिवार टैम्पो ट्रैवलर में लेह से मनाली आ रहा था। हालांकि, वाहन तीन बजे बारालाचा पहुंच गया था, लेकिन हिमपात का क्रम शुरू होने व ट्रक के बर्फ में फंसने से यह लोग पास में फंस गए। एसपी लाहौल-स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि हालात सामान्य होने तक सफर न करें।