बिलासपुर में महंत नागा
बिलासपुर के भराड़ी थाना के अंतर्गत महंत नागा बाबा रुद्रागिरि की हत्या कर दी गई है। महंत नागा बाबा रुद्रागिरी का शव लंजता-बेला पुल के पास मिला है। हत्या कर हत्यारों ने शव को बोरी में पैककर पुल के नीचे फेंक दिया। मृतक के असली नाम की पहचान रूपलाल पुत्र बोधराम के तौर पर हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, इस गंभीर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह एक व्यक्ति अपने काम से लंजता-पटेर पंचायत की सीमा पर बने सेड़ी सडक़ के नजदीक से गुजर रहा था, तो उसे वहां तेज दुर्गंध आई। यह व्यक्ति जैसे ही सडक़ के किनारे नीचे उस दुर्गंध वाली जगह पहुंचा, तो उसे एक बोरे में बंधी हुई कोई वस्तु दिखी, जिसकी सूचना स्थानीय वार्ड सदस्य व पंचायत प्रधान को दी। जब मौका स्थल पर उस बोरी को दराटी से काटा गया, तो उसके अंदर एक गला-सड़ा शव दिखाई दिया। इस शव की सूचना स्थानीय पंचायत द्वारा पुलिस थाना भराड़ी को दी। सूचना मिलने पर थाना भराड़ी प्रभारी देवानंद सहित उनकी टीम ने शव की हालत देखकर आरएफएसएल टीम बिलासपुर को भी सूचित किया। साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जसवाल व डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल भी घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं, पुलिस अधिकारियों व फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर साक्ष्य भी जुटाए। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर राजेंद्र जसवाल ने मामले की पुष्टि की है।