हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के बीएड की 15 जून को तय की गई संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तिथि को बदले जाने की छात्रों ने मांग की है। विवि की प्रवेश परीक्षा शाखा और विवि के डीएस कार्यालय को इसको लेकर लिखित में छात्रों ने आग्रह किया है। इसमें छात्रों ने तर्क दिया है कि बीएड की हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय और सरदार पटेल विश्वविद्यालय से संबद्ध बीएड कॉलेजों में प्रवेश के लिए होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा के दिन ही इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की स्नातक डिग्री कोर्स की परीक्षाएं है, वहीं पंजाब विश्वविद्यालय की 15 जून को ही जूलॉजी की परीक्षा भी है।
इग्नू और पंजाब विवि की इन परीक्षाओं में अपीयर होने वाले विद्यार्थियों ने प्रदेश विश्वविद्यालय से आग्रह किया है कि बीएड प्रवेश परीक्षा की तिथि में बदलाव किया जाए, जिससे वे एचपीयू की बीएड की प्रवेश परीक्षा दे सकें। छात्र हित में लिया जाएगा फैसला : प्रो. वर्मा प्रदेश विवि के अधिष्ठाता अध्ययन प्रो. बीके वर्मा ने कहा कि बीएड सहित पीजी की अन्य प्रवेश परीक्षाओं के साथ अन्य विश्वविद्यालयों की परीक्षा के क्लैश होने से प्रवेश परीक्षा देेने में पेश आने वाली परेशानी से संबंधित कुछ शिकायतें मिली हैं, जिसमें परीक्षा की तिथि बदलने का आग्रह किया गया है। इस पर गंभीरता से विचार कर छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए जल्द निर्णय ले लिया जाएगा। इसके लिए कुलपति की अनुमति से प्रवेश परीक्षा के शेड्यूल में आवश्यक बदलाव कर इसे अधिसूचित कर दिया जाएगा।