सोलन में क्षयराेग
स्वास्थ्य निदेशक डॉ. गोपाल बैरी ने जिला में क्षयराेग की सैंपलिंग बढ़ाने के आदेश दिए हैं। मंगलवार को इसे लेकर स्वास्थ्य निदेशक ने सोलन में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने वर्ष 2024 तक क्षयरोग को खत्म करने का लक्ष्य रखा है। इसके तहत अब कोई भी रोगी नहीं छूटना चाहिए। ऐसे में जिले में सैंपलिंग बढ़ाई जाए। साथ ही निक्षय मित्रा योजना में भी बल दिया।
जिन उद्योपतियों और अन्य लोगों ने क्षयरोगियों के उपचार का जिम्मा उठाया है, उन्हें भी लगातार जागरूक करते रहें। इसके अलावा अन्य निक्षय मित्रा बनाने को लेकर भी कार्य किया जाए। स्वास्थ्य निदेशक ने बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश जारी किए। उन्होंने जिले के अस्पतालों में सीबी नाट मशीनों से लगातार टेस्टिंग बढ़ाने के लिए कहा। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजन उप्पल, क्षेत्रीय अस्पताल चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसएल वर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अमित रंजन तलवाड़, जिला कार्यक्रम अधिकारी स्वास्थ्य डॉ. एके सिंह और डॉ. गगन समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।