धर्मशाला में रविवार
धर्मशाला विकास खंड की रसेहड़ पंचायत के उथड़ाग्रा में रविवार को हुए हादसे में काल का ग्रास बने पांच लोगों का अंतिम संस्कार श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम में किया गया। वहीं अन्य पांच घायलों का उपचार टांडा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। जानकारी के अनुसार रविवार को एक ही परिवार के तीन लोगों सहित पांच की टैंकर के खाई में गिरने से मौत हो गई थी। शवों का पोस्टमार्टम सोमवार को टांडा में हुआ। इसके बाद शवों को सायं करीब चार बजे गांव पहुंचाया गया।
गांव में जैसे ही शव पहुंचे तो पूरा गांव गमगीन हो गया। हर किसी की आंखें नम थीं। शवों के पहुंचते ही पूरे गांव में चीख पुकार मच गई। शवों को श्री चामुंडा नंदिकेश्वर थाम स्थित मोक्षधाम पहुंचाया गया जहां पर अंतिम संस्कार किया गया। हादसे में बेटे, बहू और पोती को खोने वाले दादा-दादी का रो-रोकर बुरा हाल था। गौर रहे कि रविवार शाम को उथड़ाग्रां गांव में गेहूं की फसल को काटकर एक कैंटर में लादकर घर ला रहे थे। इस दौरान कैंटर अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में एक ही परिवार के तीन और चालक सहित कुल पांच लोगों की मौत हो गई थी, जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए हैं। अंतिम संस्कार के दौरान कृषि मंत्री चंद्र कुमार, प्रशासन की ओर से एसडीएम धर्मशाला धर्मेश रमोत्रा और तहसीलदार गिरिराज ठाकुर ने श्रद्धांजलि अर्पित की।