राष्ट्रीय राजमार्ग
राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क किनारे अवैध कब्जों को हटाने की मुहिम लगातार जारी है। एनएचएआई ने मंगलवार को पंथाघाटी क्षेत्र में एक दर्जन से ज्यादा अवैध कब्जे हटाए। कई लोग कार्रवाई के विरोध में उतरे, लेकिन पुलिस की मौजदूगी में कार्रवाई जारी रही। इस दौरान जेसीबी की मदद से एनएच किनारे बने एक टैक्सी बूथ के कब्जे को भी तोड़ा गया। एक निजी अस्पताल की एनएच से सटी गुमटी और मकान के गेट बनाने के लिए बनाए कब्जे भी हटाए गए। इसके साथ में मेकेनिक और सब्जी विक्रेताओं के किए कब्जों को भी हटाया गया।
उच्च न्यायालय के आदेश पर एचएचएआई ने मंगलवार को दोपहर करीब 12:00 बजे शिमला-सोलन एनएच पर पंथाघाटी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने का कार्य किया। इस दौरान कुछ लोग अवैध कब्जों को हटाने के विरोध में उतरे। इस पर वहां मौजूद अधिकारी ने अदालत के आदेश पर कार्रवाई करने की बात कही। इस दौरान पुलिस जवानों की मौजूदगी में अवैध कब्जों को जबरन हटाया गया। क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा। गौरतलब है कि एनएचएआई ने भट्ठाकुफर से पंथाघाटी एनएच तक नोटिस देकर लोगों को अवैध कब्जा हटाने के निर्देश दिए थे। बावजूद, कई लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया था। एचएचएआई के इंजीनियर कुजंग हिशे नेगी ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश की अनुपालना में कब्जे हटाने शुरू कर दिए हैं। उन्होंने लोगों से अतिक्रमण हटाने की अपील की है। कहा कि बुधवार को पंथाघाटी से विकासनगर क्षेत्र में किए कब्जों को हटाया जाएगा।