ऊना के लोअर कोटला
जिला मुख्यालय के साथ लगते लोअर कोटला कलां में एक बुजुर्ग महिला के कान की सोने की बालियां छीनकर शातिर फरार हो गए। रविवार देर शाम हुई घटना की शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी स्कूटी सवारों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
जानकारी के अनुसार पुष्पा देवी 70 पत्नी स्व. तारा सिंह निवासी कोटला कलां लोअर तहसील और जिला ऊना बीते रविवार देर शाम सात बजे बाबा बाल मंदिर से घर की तरफ पैदल आ रहीं थी। इस दौरा जब वह प्रधान संतोष सैणी के घर के पास पंहुची तो सफेद रंग की स्कूटी में दो युवक आए। स्कूटी पर पीछे बैठे युवक ने उतरकर बुुजुर्ग महिला के दोनों कानों की सोने की बालियां छीन ली और टक्का रोड की तरफ भाग गए। घटना का पता चलते ही स्थानीय लोग मौके पर एकत्रित हो गए। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने स्थानीय घरों में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगालकर तथ्य जुटाए जा रहे हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव भाटिया ने बताया कि अज्ञात शातिरों के खिलाफ केस दर्जकर लिया गया है। मामले को लेकर जांच जारी है।