भटियात उपमंडल
भटियात उपमंडल के चुवाड़ी कस्बे में शनिवार रात आए भयंकर तूफान ने जमकर कहर बरपाया। क्षेत्र के कई इलाकों में खंभे गिरने से बिजली पूरी तरह से ठप रही। लनोह गांव में तूफान से एक मकान की छत उड़ गई। सूचना मिलते ही रविवार को राजस्व विभाग की टीम में पटवारी सुधांशु और वृत्त कानूनगो कुशल शर्मा के साथ नुकसान का जायजा लेते हुए पीडि़त परिवार को फौरी राहत सौंपी। चुवाड़ी और लाहडू में दो-दो बिजली के पोल गिर गए। वहीं, पेड़ गिरने से रायपुर, बलोह, कैंबली मदरियार व सलोह में बिजली ठप रही। विद्युत बोर्ड चुवाड़ी के एसडीओ राकेश वर्मा ने बताया कि 90 फीसदी विद्युत बहाल कर दी है।