धर्मशाला के अग्रणी किसान
जिला में धर्मशाला विधानसभा हलके की कंद्रेहड़ पंचायत के अग्रणी किसान बलवीर सैणी ने इस बार आधा किलो से ज्यादा वजनी लाल प्याज उगाए हैं। बलवीर सैणी ने आठ कनाल में देसी और हाइब्रिड लाल प्याज बीजा था। पिछले साल जनवरी में रोपाई के बाद अब 135 दिन बाद खेतों से प्याज निकाले तो हाइब्रिड प्याज का वजन आधे किलो से ज्यादा है, जबकि देसी प्याज का वजन चार सौ ग्राम तक है।
कंद्रेहड़ पंचायत के पटौला गांव में खेती पर रिसर्च करने वाले बलवीर सैणी ने बताया कि उन्होंने बिना अंग्रेजी खाद के खुले खेत में कच्ची मेेंढ़ पर ये प्याज उगाए हैं। सैणी ने इसमें 35 क्विंटल प्याज कच्चा (ग्रीन) ही बेच दिया था। कच्चे प्याज के उन्हें 35 रुपए प्रति किलो के मिले हैं। सूखे प्याज के उन्हें 20 रुपए प्रति किलो मिल रहे हैं। बेशक इस प्याज का साइज बड़ा है,लेकिन देसी खाद के चलते इसमें खूब रस है। मार्केट में यह हाथों हाथ बिक रहा है।
सैणी ने बताया कि उन्होंने बेड बनाकर ये प्याज रोपे थे, इस कारण बारिश इनका कुछ न बिगाड़ पाई। अकसर किसान फ्लैट खेत मेें प्याज लगाते हैं, जिससे फसल बारिश में सड़ जाती है। सैणी ने प्याज के अलावा बैंगन, करेला, स्कवेश, गोभी, मटर, घीया, कद्दू आदि उगा रखे हैं। इस बारे में डिप्टी डायरेक्टर एग्रीकल्चर डा राहुल कटोच ने कहा कि बलवरी सैणी ने शानदार काम किया है। डा कटोच ने कहा कि किसानों को नई तकनीक अपनाने के साथ-साथ कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए।